Wednesday, January 21, 2009

objectives of aatank virodhi manch

उद्धेश्य



आम जन में आतंक के प्रति जागरूकता पैदा करना

पुलिस और प्रशाशन का सहयोग करना

व्यपारिक संघो , धार्मिक स्थलों , मॉल्स सिनेमाघरों के पदाधिकारियों से लगातार

विचार विमर्श करना और समयानुसार व आवश्यकतानुसार सुरक्षा के इन्तेजामों का जायजा लेना और सुरक्षा साधनों की व्यवस्था करना

प्रमुख मार्गो व राष्ट्रीय राज मार्गो पर सीसी टीवी कैमरा का प्रयोग करना

सुरक्षा सम्बन्धी एजेंसियों सेना के पदाधिकारियों , पुलिस व प्रशाशनिक अधिकारीयों के मार्ग दर्शन में समय समय पर संघोष्ठिया करना व उनके द्वारा सुझाये गए कार्यक्रमों का किर्यन्वन करना

विद्यालयो एवं महाविध्यलायो के प्रधानाचार्यों के सानिध्य में विद्यार्थियों को सुरक्षा के प्रति सवेदनशील एवं जागरूक करना

ग्रामीण क्षेत्रो के थानाधिकारियों तहसीलदार ग्राम प्रमुख सरपंच इत्यादि को सुरक्षा सम्बंधित जानकारी देना एवं जागरूक करना

मॉल्स सिनेमाघरों एवम भीडभाड वाले क्षेत्रो में सुरक्षा के प्रति लापरवाही दिखानेवालों को समझाना और पुलिस एवं प्रशाशन को उसके बारे में अवगत करना

देशभक्त एवं जागरूक लोगों का सावर्जेनिक रूप से सम्मान करना

शहीदों के परिवारों को यथाचित आर्थिक रूप से मदद करना

No comments:

Post a Comment